अंतर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
दिनांक 24 अप्रैल को ओ.पी.जी. वर्ल्ड स्कूल में एक अंतर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था – "सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जनता को गुमराह करते हैं।" यह विषय विद्यार्थियों के लिए अत्यंत समसामयिक और विचारोत्तेजक रहा। सभी सदनों के प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास और तर्कशक्ति के साथ अपने पक्ष और विपक्ष में विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में हरा सदन से कक्षा 9 'डी' के ओजस्वीर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान लाल सदन से कक्षा 9 'डी' के आर्यन कपूर को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान हरा सदन से कक्षा 10 'सी' के दिव्यांश ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता, तार्किक सोच और मंच पर बोलने का आत्मबल विकसित हुआ। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।