विद्यालय में कठपुतली कहानी वाचन कार्यक्रम का आयोजन-
"आज दिनांक 8 मई 2025 को हमारे विद्यालय में एक विशेष 'कठपुतली कहानी वाचन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रोचक और शिक्षाप्रद आयोजन में बच्चों ने पारंपरिक लोककथाओं को कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से जीवंत होते देखा।
आदरणीय प्रधानाचार्य महोदया के सानिध्य और मार्गदर्शन में आज का यह विशेष कठपुतली कहानी वाचन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
तत्श्चात नीला, लाल, पीला और हरा सभी सदनों के छात्रों ने सुंदर और रंग-बिरंगी कठपुतलियों के माध्यम से रोचक कहानियाँ प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने नारीवाद, नैतिक शिक्षा, मित्रता, साहस और ईमानदारी जैसे जीवन मूल्यों का संदेश भी दिया।
बच्चों ने इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। प्रधानाचार्या महोदया और शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु लाभकारी बताया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल मनोरंजक रहा, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता और रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करने वाला सिद्ध हुआ।"